¡Sorpréndeme!

Breaking: गृह मंत्री अमित शाह ने रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी को दी श्रद्धांजलि | ABP News

2025-04-12 3 Dailymotion

गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर रायगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने ऐतिहासिक रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उनके साथ मौजूद रहे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने शिवाजी महाराज की वीरता, कुशल रणनीति और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं और नागरिकों की भी उपस्थिति रही। अमित शाह ने कहा कि शिवाजी महाराज की सोच आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके बलिदान और नेतृत्व से नई पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए। इस दौरे को भाजपा के आगामी चुनावी अभियान की तैयारी से भी जोड़ा जा रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे और माहौल पूरी तरह अनुशासित रहा।